सरकार एक तरफ खुले बाजार में गेहूं बेच रही है. इसके बाद भी गेहूं और आटा के दाम नहीं घटे हैं और लोग परेशान हैं. दो चरणों में खुले बाजार में सरकार के गेहूं बेचने के बाद भी कीमतों में नरमी नहीं आयी है. खुदरा बाजार में आटा 38 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि तीन महीने पहले तक खुदरा आटा 32 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा था. वहीं, पैक्ड ब्रांडेड आटा का 10 किलो 400 रुपये से 425 रुपये तक बिक रहा है. मतलब यह कि एक किलो आटा 40 से 42.50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है.
इसी प्रकार, लूज मैदा 36 रुपये से बढ़ कर 38 रुपये और ब्रांडेड सूजी 46 रुपये से बढ़ कर 50 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं, उसना चावल 35 रुपये से बढ़ कर 38 रुपये व मोटा अरवा चावल 27 रुपये से बढ़ कर 30 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं, ब्रांडेड पुलाव चावल 155 रुपये से बढ़ कर 170 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
जबकि, छोटी इलाइची की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो तक वृद्धि हो गयी है. छोटी इलाइची की कीमत 2500 से बढ़ कर 3,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. जीरा 350 रुपये से बढ़ कर 450 रुपये प्रति किलो हो गया है.
रांची खाद्य सामग्री के साथ एफएमसीजी आइटम के भी दाम तीन माह में बढ़ गये हैं. इसमें साबुन, सर्फ, हॉर्लिक्स, टूथपेस्ट भी शामिल है. हाल यह है कि कई उत्पादों के पैक साइज भी कम हो गये हैं. सीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि रॉ मैटेरियल के दाम बढ़ने के कारण उत्पादन लागत बढ़ गयी है, यही कारण है कि एफएमसीजी आइटमों के दाम में वृद्धि हुई है.
सरसों तेल और रिफाइंड तेल के दाम घटे हैं. सरसों तेल 175 रुपये से घट कर 145 रुपये प्रति लीटर और रिफाइंड तेल 155-180 रुपये से घट कर 140-160 रुपये प्रति लीटर हो गया है. खुदरा विक्रेता जुवीन ठक्कर ने कहा कि अप्रैल में नया गेहूं आने के बाद दाम घटेगा.
आइटम पहले अब
कोलगेट (200 ग्राम) 115 120
सर्फ एक्सेल (एक किलो) 120 130
व्हील (एक किलो) 71 73
घड़ी सर्फ (एक किलो) 69 71
अमूल मिल्क (एक किलो) 410 430
बॉर्नविटा (500 ग्राम) 220 230
हॉर्लिक्स पाउच (900 ग्राम) 390 449
डेटॉल शॉप (चार पीस) 135 150