झारखंड में खाद्य सामग्री के बाद FMCG उत्पादों के दाम बढ़े, कई रोजमर्रा से जुड़े सामानों के पैक साइज हुए छोटे

कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रॉ मेटेरियल के दाम काफी बढ़ गये थे. इसका हवाला देकर विभिन्न कंपनियों ने एफएमसीजी के दाम बढ़ा दिये थे. हालांकि, इसके बाद भी दाम बढ़ाये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2023 9:55 AM

आटा, चावल, दाल व सरसों तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से पहले ही लोग परेशान हैं. वहीं, रही-सही कसर रोजमर्रा से जुड़े एफएमसीजी उत्पादों ने निकाल दी है. एफएमसीजी उत्पादों के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं. किसी आइटम के दाम बढ़ाये गये हैं, तो किसी आइटम का पैक साइज छोटा कर दिया है. विभिन्न कंपनियों ने साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, हॉर्लिक्स, कॉफी, मैंगो जैम, परफ्यूम आदि उत्पादों के दाम बढ़ा दिये हैं. हाल यह है कि ग्राहक वही कीमत चुका रहे हैं, लेकिन पैक साइज कम कर दिया गया है. वहीं, लोगों को इसका पता भी नहीं चल रहा है.

इस तरह बढ़ गये हैं दाम :

जनवरी 2023 में हॉर्लिक्स 510 रुपये में मिल रहा था. वर्तमान में इसकी कीमत बढ़ कर 590 रुपये हो गयी है. इसी प्रकार 500 ग्राम का बॉर्नविटा 214 से बढ़ कर 230 रुपये, 200 ग्राम का कोलगेट टूथपेस्ट 120 से बढ़ कर 130 रुपये हो गया है. वहीं, बिस्किट का जो पैकेट पांच रुपये में मिल रहा था, उसका वजन कम कर दिया गया है. लेकिन, कीमत वही है.

रॉ मेटेरियल के दाम घटे, लेकिन ग्राहकों को फायदा नहीं :

कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रॉ मेटेरियल के दाम काफी बढ़ गये थे. इसका हवाला देकर विभिन्न कंपनियों ने एफएमसीजी के दाम बढ़ा दिये थे. हालांकि, इसके बाद भी दाम बढ़ाये गये हैं. वर्तमान में रॉ मेटेरियल के दाम घटने के बाद भी कंपनियां विभिन्न उत्पादों के दाम नहीं घटा रही हैं. इसके पीछे कंपनियां यह हवाला दे रही हैं कि पूर्व में उस अनुपात में उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाये गये, जिस अनुपात में रॉ ोटेरियल के दाम बढ़े थे. घाटा कम करने के लिए इसे समायोजित किया जा रहा है.

एफएमसीजी उत्पादों की कीमत (रुपये में)

सामग्री जनवरी सितंबर

हॉर्लिक्स एक किलो 510 590

बॉर्नविटा 500 ग्राम 214 230

लैक्टोजेन 400 ग्राम 440 460

हमाम नीम शॉप 100 ग्राम 38 41

लाइफब्वॉय 125 ग्राम, तीन पीस 96 100

लक्स 100 ग्राम, तीन पीस 96 100

जॉनसन शॉप 75 ग्राम 58 62

दंत कांति टूथपेस्ट 100 ग्राम 55 60

सामग्री जनवरी सितंबर

कोलगेट टूथपेस्ट 200 ग्राम 120 130

ब्रू कॉफी 50 ग्राम 165 170

किसान मैंगो जैम 188 ग्राम 85 90

डेटॉल शॉप 75 ग्राम का चार पीस 150 165

हेड एंड शॉल्डर शैंपू 100 एमएल 79 82

एक्स परफ्यूम 122 एमएल 210 245

पॉन्डस पाउडर 400 ग्राम 340 345

जॉनसन बेबी पाउडर 100 ग्राम 85 115

रॉ मेटेरियल के दाम घटने के बाद भी एफएमसीजी आइटमों के दाम नहीं घटे हैं. दाम बढ़ाने के साथ-साथ कई आइटमों के पैक साइज छोटे कर दिये गये हैं. कंपनियों को ग्राहकों का भी ख्याल रखना चाहिए.

संजय अखौरी, अध्यक्ष, जेसीपीडीए

Next Article

Exit mobile version