Loading election data...

पाली में विधिक जागरूकता शिविर में दी जानकारी

डालसा ने शनिवार को पाली में विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:04 AM

रातू डालसा ने शनिवार को पाली में विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. पंचायत सचिवालय भवन में नालसा से संचालित योजना 2015 के तहत जनजातीय अधिकारों पर लोगों को जानकारी दी गयी. शिविर में एलएडीसी अधिवक्ता स्वीकृति विनया ने आदिवासियों के अधिकार, मानवता, कर्तव्य, तृप्ति, सामाजिक सुरक्षा की जानकारी देकर उसका लाभ लेने को कहा. पीएलवी पुष्पलता देवी ने आठ जून को आयोजित मोटरवाहन दुर्घटना वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत व 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निबटारा कराने की अपील की. जिससे लोगों को समय व धन की बचत होगी. राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही साथ भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद व वैवाहिक से संबंधित मामलों को चिह्नित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है. इसके उपरांत लोगो के बीच पम्पलेट, लिफलेट तथा कानूनी पुस्तिका का वितरण किया गया. मौके पर पीएलवी सुनिता देवी, बरखा देवी, पम्मी देवी, रेणु देवी, राजा वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version