पोर्टल में योजनाओं की इंट्री की दी जानकारी
खलारी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव, वीएलई को मनरेगा पोर्टल की जानकारी दी गयी.
प्रतिनिधि, खलारी : खलारी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव, वीएलई को मनरेगा पोर्टल की जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर पंकज ठाकुर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पोर्टल में योजनाओं की इंट्री करने, कार्यों व भुगतान के पंजीकरण की जानकारी दी. मनरेगा पोर्टल में मुखिया एवं पंचायत सचिव की भूमिका और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया गया. बीडीओ संतोष कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मनरेगा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. गौरतलब हो कि प्रखंड में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मनरेगा पोर्टल की जानकारी देने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. मंगलवार को दूसरे दिन प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार ने की. प्रशिक्षण सत्र में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज स्वशासन परिषद असित कुमार, मुखिया तेजी किस्पोट्टा, तुमांग पंचायत मुखिया संतोष कुमार महली, चूरी दक्षिणी पंचायत मुखिया मलका मुंडा, हुटाप पंचायत मुखिया शिवरत मुंडा, बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव, लपरा पंचायत मुखिया पुतुल देवी, पंचायत सचिव तुमांग रिशु कुमारी, बमने पंचायत सचिव महावीर महतो, चूरी उत्तरी पंचायत सचिव पूषा मुंडा, बुकबुका पंचायत हरकुलश साहू, राजेंद्र नायक सहित सभी पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है