27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : चिराग पासवान को ज्ञापन सौंप एचइसी की समस्याओं से अवगत कराया

चिराग पासवान ने आश्वासन दिया कि भारी उद्योग मंत्री से मिलकर एचइसी को लेकर बात करेंगे. एचइसी को लेकर बैंक गारंटी या पैकेज की भी बात करेंगे.

रांची. एचइसी की चार यूनियनों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिला और उन्हें एचइसी कर्मियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस पर उन्होंने कहा कि भारी उद्योग मंत्री से मिलकर एचइसी को लेकर बात करेंगे. एचइसी को लेकर बैंक गारंटी या पैकेज की भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द प्रतिनिधिमंडल को भी उद्योग मंत्री से मुलाकात करायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, अध्यक्ष पवन सिंह, सुशील बाजपेई, संजय सिन्हा, रामलाल सिंह, श्रमिक संघ यूनियन के अध्यक्ष सनी सिंह, लोकनाथ, हटिया लोक मंच यूनियन के महामंत्री विमल महली और जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी व तरुण कुमार शामिल थे.

हाइकोर्ट में याचिका दायर करने के लिए लालदेव सिंह किये गये अधिकृत

रांची.

हटिया कामगार यूनियन (एटक) के सदस्यों की बैठक रविवार को केपी साहू की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में हुई. इस दौरान कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी, लीव सैलरी, आरटीए तथा पीएफ का भुगतान करने के लिए झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने के लिए यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह को अधिकृत किया गया. बैठक में एमपी रामचंद्रन, आरके शाही, कमलेश भारतीय, रंजीत, हेमंत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें