झारखंड सरकार की पहल, रोजमर्रा का सामान पहुंचेगा आपके घर, रांची में शुरू हुई पलाश होम डिलिवरी की सुविधा
Jharkhand news (रांची) : कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के उद्देश्य से झारखंड में लागू मिनी लॉकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में लोगों को राशन की परेशानी ना हो, इसके लिए झारखंड सरकार ने होम डिलिवरी की व्यवस्था की है. इससे सखी मंडल की दीदियों बाजार मिल गया है. जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडल की दीदियों के कार्यों को जहां पलाश ब्रांड मिला है, वहीं पलाश मार्ट ऑनलाइन माध्यम से पलाश होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध करा रही है. रांची जिला के शहरी क्षेत्र के साथ- साथ अनगड़ा, बुढ़मू, नगड़ी, ओरमांझी एवं सिल्ली प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी होम डिलिवरी की व्यवस्था की है.
Jharkhand news (रांची) : कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के उद्देश्य से झारखंड में लागू मिनी लॉकडाउन यानी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में लोगों को राशन की परेशानी ना हो, इसके लिए झारखंड सरकार ने होम डिलिवरी की व्यवस्था की है. इससे सखी मंडल की दीदियों बाजार मिल गया है. जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडल की दीदियों के कार्यों को जहां पलाश ब्रांड मिला है, वहीं पलाश मार्ट ऑनलाइन माध्यम से पलाश होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध करा रही है. रांची जिला के शहरी क्षेत्र के साथ- साथ अनगड़ा, बुढ़मू, नगड़ी, ओरमांझी एवं सिल्ली प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी होम डिलिवरी की व्यवस्था की है.
ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के अधीन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी यानी जेएसएलपीएस से कई ग्रामीण महिला आत्मनिर्भर बन रही है. सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए पलाश मार्ट की शुरुआत हुई है. इससे जहां ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा है, वहीं आत्मनिर्भर बनने में प्रोत्साहित भी हो रही हैं. इन ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को पलाश ब्रांड एक बाजार उपलब्ध करा रहा है.
इस कड़ी में झारखंड सरकार ने कोराेना संकट के इस दौर में जरूरतमंदों को घरों तक रोजमर्रा के सामान पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की है. फिलहाल रांची जिले के शहरी समेत कुछ प्रखंडों में पलाश मार्ट के तहत पलाश होम डिलिवरी की व्यवस्था की है. घरों तक सामान पहुंचाने के लिए कुछ नियम और शर्त भी रखे गये हैं. वहीं, शिकायत व सुझाव के लिए मोबाइल नंबर भी दिये गये हैं.
Also Read: झारखंड के सोनू सूद के प्रयास का दिखा असर, नेपाल में फंसे झारखंड के 26 मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया पूरी, जल्द लौटेंगे घर
पलाश ब्रांड के उत्पाद
जेएसएलपीएस के तहत पलाश ब्रांड के रोजमर्रा के सामानों में सरसो तेल, अरहर दाल, आटा, मड़ुआ आटा, मकई आटा, ढेक्की चावल, जीरा फूल चावल, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, शहद, इमली, चॉकलेट, लोबिया, त्रिफला, जामुन सिरका, जामुन बीज पाउडर, लेमन ग्रास पत्ता, कालमेघ पत्ता, पलाश साबुन, पलाश फ्लोर क्लीनर, लेमन ग्रास तेल, सैनीटरी पैड, फेस मास्क आदि है.
नियम व शर्त
पलाश होम डिलिवरी के लिए कम से कम 250 रुपये या उससे अधिक का होना जरूरी है. तभी आपके घर तक रोजमर्रा की सामान पहुंच पायेगी. इसके अलावा 1000 रुपये से कम के ऑर्डर पर अधिकतम 100 रुपये डिलिवरी चार्ज लिया जायेगा. वहीं, ऑर्डर प्राप्त होने के दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक डिलिवरी की जायेगी. किसी प्रकार की शिकायत और सुझाव के लिए 7004784150 और 7995435126 पर संपर्क कर सकते हैं.
होम डिलिवरी के लिए कैसे करें संपर्क
पलाश मार्ट के माध्यम से अगर अाप रोजमर्रा की पलाश होम डिलिवरी कराना चाहते हैं, तो निर्धारित दर पर घर के रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की होम डिलिवरी की सुविधा प्राप्त हो सकती है. इसके लिए आप 7979709138, 7667230430, 9199395098 और 9572510313 पर फोन कर अपना सामान मंगा सकते हैं.
Posted By : Samir Ranjan.