झारखंड में राशन डीलर्स की चोरी रोकने की पहल, ग्रीन कार्डधारियों को अब पैकेट में मिलेगा अनाज

झारखंड के करीब साढ़े 15 लाख ग्रीन कार्डधारियों को अब पैकेट में अनाज मिलेगा. एक पैकेट में पांच किलोग्राम अनाज होगा. इसको लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. ग्रीन कार्डधारियों को पांच माह के बकाया अनाज का भुगतान भी किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 4:35 PM

रांची, सतीश कुमार : खाद्य आपूर्ति विभाग राशन डीलरों की चोरी रोकने के लिए ग्रीन कार्डधारियों को पांच किलो के पैकेट में अनाज उपलब्ध करायेगा. इसको लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. ग्रीन कार्डधारियों को पांच माह के बकाया अनाज का भुगतान भी किया जायेगा. एफसीआई की ओर से अनाज देने से इंकार कर देने की वजह से ग्रीन कार्डधारियों को नवंबर 2022 से अनाज नहीं मिल पा रहा था. सरकार की ओर से अब टेंडर निकाल कर चावल की खरीद कर ली गयी है. सरकार 34 रुपये की दर से चावल की खरीद कर रही है. पैकेट व ट्रांसर्पोटेशन की कॉस्ट की वजह से एक किलो चावल की लागत 36-38 रुपये पड़ रही है.

राज्य में 15.34 लाख ग्रीन कार्ड लाभुक

वर्तमान में राज्य में ग्रीन कार्ड लाभुकों की संख्या 15.34 लाख है. सरकार की ओर से इनके बीच प्रतिमाह लगभग 75 लाख किलो चावल का वितरण किया जाना है. ऐसे में सरकार को प्रतिमाह ग्रीन कार्डधारियों को चावल देने में लगभग 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार की ओर से जनवरी 2021 में झारखंड राज्य सुरक्षा कानून लागू किया गया था. इस योजना के तहत लाभुकों के लक्ष्य को 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है. इस वर्ष जनवरी से दिसंबर तक की अवधि के लिए इस योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त में पांच किलोग्राम के पैकेट में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना है. इस योजना के लिए सरकार चालू वित्तीय वर्ष में 521 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव रखा है.

अप्रैल में नवंबर से बकाया अनाज का भी होगा वितरण

– ग्रीन कार्डधारियों को जनवरी से दिसंबर तक मुफ्त में मिलेगा अनाज

– योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 521 करोड़ रुपये के व्यय का है प्रस्ताव.

Also Read: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, टाटा स्टील में निकला अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

ग्रीन कार्डधारियों को मिलेगा लाभ

इस संबंध में जेएसएफसी के निदेशक दिलीप तिर्की ने कहा कि ग्रीन कार्डधारियों के अनाज वितरण के लिए चावल खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस माह से लाभुकों को पांच किलो के पैकेट में अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. नवंबर माह से बकाया अनाज के वितरण के लिए ई-पॉश मशीन में इंट्री करने के लिए लॉक खोलने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version