Ranchi news : सड़क दुर्घटना में घायल की मौत, लोगों ने किया रोड जाम
स्थानीय लोगों ने मुआवजा और मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग को लेकर कोकर-लालपुर मार्ग को शिव मंदिर के पास पौने चार घंटे तक जाम रखा.
रांची. कोकर के गितिलकोचा निवासी विजय मिंज (45 वर्ष) 16 सितंबर की रात आठ बजे अपने घर के सामने बाइक के धक्के से घायल हो गये थे. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजन और मोहल्ले के लोगों ने कोकर-तिरिल रोड (रिम्स जानेवाला रास्ते में तीन जगह) तथा बाद में कोकर-लालपुर रोड को शिव मंदिर के पास जाम कर दिया. दोपहर तीन से शाम 6:45 बजे तक रोड जाम रहा. लोग मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी, कोकर-तिरिल रोड में जगह-जगह ठोकर बनाने और हाइस्पीड बाइक चालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में सिटी डीएसपी केवी रमन, लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार, सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने लोगों को समझाया और उनका आवेदन उपायुक्त तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत 10 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिया, इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
16 सितंबर की है घटना
कोकर से तिरिल होते हुए रिम्स जाने वाले रोड के किनारे विजय मिंज का घर है. 16 सितंबर को तेज बारिश हाे रही थी. रात आठ बजे विजय मिंज दूध लेने के लिए घर से निकले थे. उसी समय तेज गति से आ रही एक स्पोर्ट्स बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया था. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. शनिवार को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. विजय मिंज कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक दुकान में काम करते थे. उनके दो बच्चे नीरज और सोनल मिंज हैं.
जाम से परेशान रहे लोग
रोड जाम किये जाने से इस सड़क से होकर गुजरनेवाली एंबुलेंस को भी परेशानी हुई. कई एंबुलेंस चालक वाहन को मोड़ कर कोकर चौक से बूटी मोड़ होते हुए रिम्स पहुंचे. इतना ही नहीं, ट्रेन व फ्लाइट पकड़े के लिए जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी हुई. जामकर्ताओं ने तिरिल तालाब रोड जाने वाले रास्ते को बांस से घेर दिया गया था. जिस जगह पर जाम किया गया था, वहां काफी संख्या में महिला-पुरुष जमे हुए थे और किसी को पैदल भी सड़क पार करने नहीं दे रहे थे. लोगों को आधा किलोमीटर जाने के लिए अतिरिक्त छह-सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है