Loading election data...

ranchi news : प्रधानमंत्री के निर्देश पर मुकुंद नायक के स्वास्थ्य का हाल लिया

पद्मश्री मुकुंद नायक की शल्य चिकित्सा दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:14 AM

रांची. नागपुरी नृत्य-गीत के प्रख्यात कलाकार व संस्कृतिकर्मी पद्मश्री मुकुंद नायक की शल्य चिकित्सा दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुई. संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अस्पताल जाकर उनके पुत्र नंदलाल नायक से मिले. मुकुंद नायक के स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि मुकुंद नायक राष्ट्र की धरोहर हैं. हम सब उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मंत्री श्री शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्री नायक के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उनके साथ आइजीएनसीए के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी तथा संस्कृति मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल साइट पर भी डाली. गौरतलब है कि मुकुंद नायक को वर्ष 2017 में पद्मश्री तथा 2019 में संगीत नाटक अकादमी सम्मान से अलंकृत किया गया है. उन्होंने नागपुरी नृत्य झूमर को झारखंड से बाहर अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है. कुछ दिन पहले से वे सर्वाइकल की तकलीफ से पीड़ित थे, जिसका ऑपरेशन किया जाना जरूरी था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृति मंत्रालय को मुकुंद नायक की स्वास्थ्य की देखभाल करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version