21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : मोरहाबादी मैदान में दारोगा को पीटा, दो गिरफ्तार

सड़क पर खड़ी बाइक हटाने को कहा, तो दिया घटना को अंजाम

रांची. मोरहाबादी मैदान रजिस्ट्री ऑफिस के समीप गश्ती के दौरान मोरहाबादी टीओपी में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश उपाध्याय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में उन्होंने चार युवकों के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में दीपक कुमार, पवन कुमार, गोलू सिंह और बिरेंद्र कुमार को आरोपी बनाया है. लालपुर थाना की पुलिस ने लातेहार जिला के बरवाडीह निवासी 25 वर्षीय दीपक कुमार और पलामू के पाटन थाना क्षेत्र निवासी पवन पासवान को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सब इंस्पेक्ट सत्य प्रकाश उपाध्याय के अनुसार वह शाम करीब पांच बजे रजिस्ट्री ऑफिस चौक के आसपास गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान सड़क के बीचों बीच एक बाइक खड़ी देखी. जब बाइक को सड़क से हटाने के लिए कहा, तो चार युवक वहां पहुंचे. उन्हें अकेला देखकर बहस व धक्का-मुक्की करने लगे. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर उनलोगों ने गाली-गलौज व मारपीट की. सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. इस दौरान वहां भीड़ जुटने के कारण अपमान महसूस होने लगा. इसके बाद पीसीआर को बुलाया. पीसीआर के पहुंचने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में अपने उक्त दोनों सहयोगियों का नाम बताया.

कार सवार पर रॉड से हमला, जख्मी

रांची. बरियातू मसजिद के सामने कार सवार निपुण मृणाल पर बाइक से आये दो युवकों ने रॉड से जानलेवा हमला किया. जिससे वह घायल हो गये. उन्होंने निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपर बाजार निवासी निपुण मृणाल ने प्राथमिकी में बताया है कि वह बूटी मोड़ स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. उसी दौरान बरियातू मसजिद के पास एक बाइक पर दो युवक कार के सामने आ गये और कार रुकवा दी. इसके बाद कार से खींचकर रॉड से मार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद दोनों भाग गये. स्थिति ठीक होने पर लोगों की सहायता से स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें