रांची : सुखदेव नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार को थाना प्रभारी के पद से एसएसपी ने डीआइजी की अनुमति मिलने के बाद हटा दिया है. उनकी तैनाती पुलिस लाइन में की गयी है. वहीं, सुखदेव नगर थाना का नया प्रभारी ट्रैफिक थाना कोतवाली के प्रभारी जॉन मुर्मू काे बनाया गया है. उन्होंने योगदान दे दिया है. जबकि पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर अशोक कुमार मंडल को ट्रैफिक थाना कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर संजय कुमार पद पर रहते हुए अपने क्षेत्र में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से अनुपालन नहीं करवा पा रहे थे.
इस कारण पूर्व में जोनल आइजी नवीन कुमार सिंह ने भी उन्हें हटाने का निर्देश एसएसपी को दिया था. वर्तमान में भी पुलिस अधिकारियों को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि संजय कुमार थाना क्षेत्र में लॉकडाउन होने के बावजूद अवैध रूप से शराब और गांजा बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने पर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और संजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. इधर हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर रातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन को भेजा गया है. क्योंकि हिंदपीढ़ी के नये थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. क्योंकि वह पिछले कई दिनों से हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात थे. उनकी उम्र भी अधिक थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है.