वोट की पुष्टि के लिए मतदान केंद्रों पर सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करें : सीइओ

पूरे राज्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम गठित है. इनका काम अपने संस्थान से जुड़े मतदाताओं को परिवार सहित मतदान के लिए प्रेरित करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:38 AM

रांची (प्रमुख संवाददाता). पूरे राज्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है. गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम गठित है. इनका काम अपने संस्थान से जुड़े मतदाताओं को परिवार सहित मतदान के लिए प्रेरित करना है. मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश का सदुपयोग करने के लिए भी सबको प्रोत्साहित करना है. मतदान की पुष्टि के लिए मतदान केंद्रों पर वोटरों को सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करें. ये बातें राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहीं.उन्होंने कहा कि मतदान के बाद सभी वोटर अवेयरनेस फोरमों से जुड़े मतदाताओं की प्रतिक्रिया से आयोग को अवगत करायेंगे. जिससे मतदान करने में किसी प्रकार की कठिनाई से अवगत होकर आयोग उसका निदान करेगा. प्रेस से बात करते हुए श्री रविकुमार ने कहा कि राज्य में पहली बार मीडिया को आवश्यक सेवाओं के रूप में अधिसूचित किया गया है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों के लिए फॉर्म 12 डी भर कर जमा करना होगा. जिससे वे मतदान के दिन अपने कर्तव्य पर रहते हुए भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. चुनाव कवरेज के लिए मीडिया के प्रतिनिधियों को प्राधिकार पत्र निर्गत किया गया है. पोस्टल बैलेट से मताधिकार का इस्तेमाल करने को इच्छुक मीडिया के प्रतिनिधि चुनाव आयोग द्वारा जारी मीडिया प्राधिकार पत्र की छायाप्रति, अपने मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति एवं फॉर्म 12 डी भरकर जिले के पोस्टल बैलेट कोषांग में जमा करा सकते हैं.

रविवार को अवकाश के कारण नहीं दाखिल हुआ नामांकन

श्री रविकुमार ने बताया कि राज्य में चौथे चरण के चुनाव के लिए रविवार का अवकाश होने के कारण किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. अब तक कुल तीन लोगों ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया है. राज्य में होने वाले पहले चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के पर्चा भरने के लिए अंतिम तिथि 25 अप्रैल है.

Next Article

Exit mobile version