Ranchi News : पुलिस वाहनों में जल्द लगायें सीसीटीवी कैमरा
समीक्षा बैठक में डीजीपी ने दिया निर्देश
रांची. पुलिस के पेट्रोलिंग वाहनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने सीसीटीवी लगाने की दिशा में चल रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि वाहन के अंदर और बाहर कैमरा लगाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. वाहनों में जो कैमरे लगाये जाने हैं, वह किस तरह कार्य करेगा, उसकी क्या विशेषताएं होनी चाहिए. इसके बारे में एक मापदंड तैयार कर लिया गया है. डीजीपी ने इस योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में आइजी प्रोविजन पंकज कंबोज, स्पेशल ब्रांच डीआइजी कार्तिक एस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
नक्सली रंथु उरांव को एनआइए ने रिमांड पर लिया
रांची. लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया गांव में 22 नवंबर 2019 की रात नक्सली हमले में चंदवा थाना में पदस्थापित एसआइ सुकरा उरांव सहित चार पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया गया था. उस घटना में शामिल नक्सली रंथु उरांव (गुमला) को एनआइए ने चार दिनों के रिमांड पर लिया है. एनआइए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने रंथु उरांव को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत दे दी है. पूछताछ 18 से 21 दिसंबर तक की जायेगी. एनआइए ने पुलिस रिमांड का आवेदन अदालत में दिया था. सुनवाई के बाद अदालत ने अनुमति प्रदान की. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि रात की गश्ती में निकली पीसीआर वैन को लक्ष्य कर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जब तक पुलिस पार्टी समझ पाती तब तक दारोगा और एक जवान को गोली लग चुकी थी. हमला करने के बाद नक्सली मारे गये जवानों का हथियार भी अपने साथ लेकर भाग गये थे. घटना को लेकर चंदवा थाना में 23 नवंबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले को एनआइए ने वर्ष 2020 में टेक ओवर कर जांच शुरू की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है