रांची. जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को एटीआइ सभागार में हुई. इस दौरान समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने पदाधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ-साथ हर तीन माह में दिशा की बैठक करने का निर्देश दिया. इस दौरान पीपीटी के माध्यम से उपविकास आयुक्त ने जिले में विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. मनरेगा और बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि इसमें बेहतर कार्य हो रहा है. अमृत सरोवर योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किये गये कार्यों पर वह संतुष्ट दिखे.
गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश
अबुआ आवास योजना की समीक्षा में समिति ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लाभुकों के चयन की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने और भविष्य में सामूहिक गृह प्रवेश कराने की बात कही. इसके अलावा संबंधित पदाधिकारी को प्रशिक्षण में एकरूपता व तालाब निर्माण में सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास व उसके क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को देने का निर्देश दिया गया.
सदर अस्पताल रांची की प्रशंसा
संजय सेठ ने सदर अस्पताल रांची की प्रशंसा की और अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन की व्यवस्था की जानकारी ली. इस पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. असाध्य बीमारी योजना के बारे में डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सांसद सुखदेव भगत, दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, महुआ माजी, कालीचरण मुंडा, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरीलाल, जिला परिषद अध्यक्ष, एसएसपी चंदन सिन्हा, डीडीसी दिनेश कुमार यादव, नगर आयुक्त संदीप सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है