11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : धरती आबा के वंशज के बेहतर इलाज का सीएम ने दिया निर्देश

सवारी वाहन की छत से गिर गये थे मंगल मुंडा

रांची. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सीएम के निर्देश के बाद उपायुक्त खूंटी ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के परामर्श पर एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जायेगी. उपायुक्त खूंटी लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम का गठन कर रिम्स रांची भेजा गया है, जिससे उन्हें हर संभव स्वास्थ्य सुविधा दिया जा सके. मामले में सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. चिकित्सकों के परामर्श पर उच्च स्तरीय इलाज के लिए जरूरत पड़ेगी, तो एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जायेगी.

सवारी वाहन की छत से गिर गये थे मंगल मुंडा

मालूम हो कि मंगल मुंडा सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया था. छोटे भाई जंगल मुंडा ने बताया कि मंगल एक परिचित कुड़ापूर्ति निवासी गेंदा मुंडा के साथ सवारी गाड़ी से खूंटी से वापस सायको लौट रहा था. इसी क्रम में खूंटी-तमाड़ पथ स्थित रूताडीह के पास सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दोनों वाहन की छत पर बैठे थे. वाहन के पलटने से दोनों नीचे गिर गये. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे बिनसाय मुंडा ने दोनों को एक ऑटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही उपायुक्त लोकेश मिश्र के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मुंडा के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की मेडिकल टीम बनायी गयी और उनकी जांच शुरू की गयी. मंगल मुंडा का सदर अस्पताल में सिटी स्कैन किया गया. सिर में गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.

रिम्स में हुई ब्रेन की सर्जरी

रिम्स में चिकित्सकों ने मंगल मुंडा के ब्रेन के दोनों अोर की सर्जरी की. मंगल मुंडा के ब्रेन में ब्लड क्लॉट कर गया था. जिसे चिकित्सकों ने अॉपरेशन कर निकाल दिया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.

अर्जुन मुंडा ने रिम्स से बेहतर इलाज का अनुरोध किया

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा खूंटी में दुर्घटना के शिकार हो गये हैं. रिम्स में रातभर इंतजार के बाद अभी तक उनका उचित ढंग से इलाज नहीं हो रहा है. रिम्स प्रशासन से निवेदन है कि कृपया इनका बेहतर इलाज किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें