रांची. शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हेहल स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में बैठक की गयी. इस दौरान स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव और अनुमंडल पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों की जानकारी ली. साथ ही ऐसे बूथों पर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लाने का निर्देश दिया. डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की यह जिम्मेदारी है कि मतदाताओं को कैसे जागरूक कर बूथ तक लाया जाये. लोगों से सपरिवार मतदान करने की अपील करें और उनसे रिश्तेदारों और दोस्तों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने को कहें. एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को लोकतंत्र के निर्माण में वोट के महत्व की जानकारी दें.
बूथ संख्या 77-88 का लिया जायजा
रांची के प्रशासनिक अधिकारियों ने हेहल स्थित राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) के बूथ नंबर 77-88 का निरीक्षण किया. इस दौरान बूथ पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया व जागरूकता अभियान चलाया. अफसरों ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर डीडीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीएम सह इआरओ उत्कर्ष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित थे.