Ranchi news : सीयूजे के पहुंच पथ का निर्माण करने का निर्देश

डीसी ने परियोजनाओं व भू-अर्जन से संबंधित मामलों पर बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:03 AM

रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को विभिन्न परियोजनाओं व भू-अर्जन से संबंधित मामलों पर बैठक की. डीसी ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि सभी महत्वपूर्ण योजनाएं शीघ्र पूरी करें. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पहुंच पथ का निर्माण और कटहल मोड़ से अरगोड़ा पथ तक के चौड़ीकरण का कार्य पूरा करना है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुटियातु मोड़ के पथ का निर्माण रांची रेलवे स्टेशन तक और दूसरा सिरम टोली चौक से राजेंद्र चौक (मेकन गोलचक्कर) तक फोर लेन फ्लाइओवर का निर्माण होना है. अरगोड़ा से कटहल मोड़ वाया पुंदाग पथ चौड़ीकरण परियोजना, इटकी सेनेटोरियम से मोरो नारी चनगनी तक पथ परियोजना और बारियातु मुख्य मार्ग पर बड़गाईं लेन से बोड़ेया तक पथ चौड़ीकरण का कार्य भी पूरा करना है. इसके लिए डीसी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

शहर में जारी परियोजनाओं को पूरा करने पर जोर

डीसी ने सीओ को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में वंशावली का सत्यापन व भूमि से संबंधित मामलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि शहर में चल रही सारी सभी परियोजनाएं काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए निर्धारित समय में इन्हें पूरा करना है. इसके लिए जो भी अड़चनें आ रही हैं, उसका निबटारा तत्काल करना है. रैयतों को मुआवजा राशि का तत्काल भुगतान करने के लिए कहा गया है. मौके पर डीसी ने कहा कि रांची शहर जाम मुक्त हो, इसके लिए संबंधित लंबित मामलों का निदान निकालें. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी केके राजहंस, पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता और सभी सीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version