सरकारी विद्यालयों में 15 जून तक नामांकन पूरी करने का निर्देश
सरकारी विद्यालयों में 15 जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों को इस आशय का शपथ पत्र भी देना होगा कि उनके शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन अगली कक्षा में हो गया है.
रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य के सरकारी विद्यालयों में 15 जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों को इस आशय का शपथ पत्र भी देना होगा कि उनके पोषक क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन अगली कक्षा में हो गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आंगनबाड़ी में नामांकित या वैसे अन्य बच्चे जिनकी उम्र छह वर्ष हो गयी है, उन बच्चों का सीधे कक्षा एक में नामांकन कराया जाये. इसके अलावा मध्य विद्यालय को अपने पोषक क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय जहां कक्षा पांच तक की पढ़ाई होती है, वहां के पांचवीं पास बच्चों का कक्षा छह में नामांकन कराने को कहा गया है. इसी प्रकार उच्च विद्यालय को अपने पोषक क्षेत्र के मध्य विद्यालय के कक्षा आठवीं के बच्चों को नौवीं में व प्लस टू विद्यालय को उच्च विद्यालय के मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों का 11वीं में नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा फिलहाल कक्षा आठवीं का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, ऐसे में कक्षा आठवीं का रिजल्ट जारी होने तक औपबंधिक नामांकन लेने को कहा गया है.
बच्चों की जानकारी लेने का निर्देश
प्लस टू उच्च विद्यालय को उच्च विद्यालय से 10वीं पास करने वाले, उच्च विद्यालय को मध्य विद्यालय से आठवीं पास करने वाले व मध्य विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय से पांचवीं पास करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी लेने को कहा गया है. विद्यालयों बच्चों का प्राप्त लिस्ट के आधार पर नामांकन सुुनिश्चित करने को कहा गया है.जैक ने जारी किया छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी. रिजल्ट जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया. परीक्षा में कुल 7255 विद्यार्थी शामिल हुए थे. 1729 विद्यार्थी सफल हुए है. मौके पर जैक के उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, सचिव एसडी तिग्गा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है