14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली में बिजली की स्थिति बेहतर करने का निर्देश

क्षेत्र में बिजली की दयनीय स्थिति को देखते हुए विधायक सुदेश कुमार महतो ने रविवार को रांची स्थित आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

सिल्ली. क्षेत्र में बिजली की दयनीय स्थिति को देखते हुए विधायक सुदेश कुमार महतो ने रविवार को रांची स्थित आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव समेत कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. विधायक ने अधिकारियों को इलाके में बिजली की समस्याओं पर उनसे विचार-विमर्श किया. साथ ही मामले में गंभीरता बरतने की बात कही. विधायक ने बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. विधायक ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है. उन्होंने बिजली पोल एवं तार का व्यवस्था शीघ्र कराने के निर्देश दिये. विधायक ने झबरी, बारेडीह, चोकेसरेंग, बासुडीह, रानाडीह, नवाडीह, दुलमी, तेतला, बिर्दीडीह, सोमाडीह, मरांगडीह, जींतूडीह, गोड़ाडीह व मुकरुडीह में प्राथमिकता के आधार पर बिजली व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग के जीएम प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिल्ली और जोन्हा में बने नवनिर्मित पावर ग्रिड को जल्द शुरू किया जायेगा. इसे लेकर विधायक सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं पावर ग्रिड के अधिकारियों के साथ अगले महीने एक बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें