रांची. रांची विवि में सेमेस्टर-01 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से कई विद्यार्थी अब भी वंचित रह गये हैं. जबकि परीक्षा दो मई 2024 से है. विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल आरुषि वंदना के नेतृत्व में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि तकनीकी कारणों से कई विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म तथा शुल्क जमा नहीं कर पाये हैं. विद्यार्थियों ने छात्रहित में पोर्टल खुलवाने का आग्रह किया है. कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने व छात्रहित में परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा पोर्टल 48 घंटे के लिए खोलने का निर्देश दिया है, ताकि बचे हुए विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकें. कुलपति से मिलनेवालों में अब्दुल राबनावज, प्रणव, आकाश, अदिबा नाज, पूजा कुमारी, फरहान खान, महफूज आलम, अमित, संदीप आदि मौजूद थे.
एनएसयूआइ की मांग पर परीक्षा पोर्टल 48 घंटे के लिए खोलने का निर्देश
रांची विवि में सेमेस्टर-01 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से कई विद्यार्थी अब भी वंचित रह गये हैं. जबकि परीक्षा दो मई 2024 से है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement