16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की मजबूती के लिए आगे आयें बुद्धिजीवी : भाजपा

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज का अगुवा है. समाज में इसका महत्वपूर्ण स्थान है. यह वर्ग बड़े समूह को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावित करता है.

रांची. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग समाज का अगुवा है. समाज में इसका महत्वपूर्ण स्थान है. यह वर्ग बड़े समूह को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावित करता है. इसलिए राष्ट्र की मजबूती के लिए इस वर्ग को बढ़-चढ़ कर नेतृत्व करना चाहिए. श्री सिंह सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में आम चुनाव चल रहा है. जनता का मिजाज तीसरी बार मोदी सरकार के लिए स्पष्ट है. जनता चाहती है कि सशक्त भारत, मजबूत भारत,आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत के लिए तीसरी बार मोदी सरकार बने. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी, विकास विरोधी, सनातन विरोधी इंडिया गठबंधन के लोग जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. ऐसे में प्रबुद्ध वर्ग जनता के बीच जायें और उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों और इंडिया गठबंधन की विकास विरोधी, सनातन विरोधी नीतियों को बतायें. बैठक में सुमन चौबे, धीरेंद्र त्रिपाठी, पप्पू रजक, उमेश कुमार, आनंद ठाकुर, पीके झा, महबूब खान, प्रणव कुमार बब्बू, राजन वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

भाजपा का झंडा अर्पित कर दी सीताराम रवि को श्रद्धांजलि

रांची. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि के निधन पर प्रदेश भाजपा ने शोक जताया है. सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने उनके पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीताराम रवि के आकस्मिक निधन की सूचना दुःखद व पीड़ादायी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. साथ ही शोकाकुल परिवार को दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि के आकस्मिक निधन की दुखद सूचना मिली. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. शोक जताने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, बालमुकुंद सहाय, आरती कुजूर, राकेश प्रसाद, भानु प्रताप शाही, सुबोध सिंह गुड्डू समेत कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें