Cricket : एसएस मेमोरियल ने जीता खिताब, बीएस कॉलेज हारा

ची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:29 AM

रांची. रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एसएस मेमोरियल कॉलेज ने जीत लिया. शनिवार को बीएस कॉलेज लोहरदगा में खेले गये फाइनल में एसएस मेमोरियल कॉलेज ने मेजबान बीएस कॉलेज को सात रन से हराया. फाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस मेमोरियल कॉलेज ने निर्धारित 35 ओवर में पाच विकेट पर 247 रन बनाये. टीम के लिए रोहित के सर्वाधिक 68 रन बनाये. जवाब में बीएस कॉलेज की टीम 34.2 ओवर में 240 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से कप्तान प्रेम ने 101 रन की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज कुमार और मैन ऑफ द सीरीज प्रेम कुमार को दिया गया. मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुरेश प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि जेएससीए के आजीवन सदस्य जय कुमार सिन्हा, सोहन हेंब्रम, लोहारा उरांव, बीएस कॉलेज के प्राचार्य एसपीके गुप्ता, चयनकर्ता चंचल भट्टाचार्य, कुमुद रंजन, रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार ने पुरस्कार बांटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version