Inter College Cricket : गोस्सनर, डोरंडा और बीएस कॉलेज सेमीफाइनल में
रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता
रांची. रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को गोस्सनर, डोरंडा और बीएस कॉलेज ने अपने मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एसएस मेमोरियल कॉलेज की टीम पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी है. शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में गोस्सनर कॉलेज का सामना बीएस कॉलेज से, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डोरंडा और एसएस मेमोरियल का मुकाबला होगा. गुरुवार के पहले मुकाबले में बीएस कॉलेज के प्रेम कुमार ने शतक जमाया. वहीं गोस्सनर कॉलेज के उत्कर्ष कुमार ने सत्र की पहली हैट्रिक ली. उन्होंने कुल सात विकेट झटके. गोस्सनर कॉलेज : 8/156 रन. जेएन कॉलेज : 87 रन. मारवाड़ी कॉलेज : 9/150 रन. डोरंडा कॉलेज : 3/ 152 रन. बीएस कॉलेज : 5/222 रन. पीपीके कॉलेज : 9/112 रन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है