ईशा केसरी की शानदार गेंदबाजी रांची ने जमशेदपुर को हराया
बुधवार को अंतिम सुपर लीग मुकाबले में जमशेदपुर का सामना सिमडेगा से होगा.
जमशेदपुर: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सुपर डिवीजन मुकाबले में मंगलवार को रांची ने जमशेदपुर को छह विकेट से हराया. सोमवार को रांची की टीम सिमडेगा से हार गयी थी. बुधवार को अंतिम सुपर लीग मुकाबले में जमशेदपुर का सामना सिमडेगा से होगा. इस मैच सिमडेगा की टीम जमशेदपुर को हरा देती है, तो वो अपने दोनों सुपर लीग मैच जीत कर आठ अंकों के साथ प्रतियोगिता की विजेता बन जायेगी, जबकि रांची को उपविजेता और जमशेदपुर को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ेगा.इससे पहले मंगलवार को चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में रांची ने टॉस जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की पूरी टीम 35.4 ओवर में मात्र 104 रन बना कर आउट हो गयी. रांची की ईशा केसरी ने 14 रन देकर चार विकेट लिये. आरती कुमारी व प्रीति कुमारी को दो-दो विकेट मिले. जमशेदपुर की कप्तान मोनिका मुर्मू ने सर्वाधिक 28 रन बनाये. मुस्कान कुमारी ने 20 व रितु कुमारी ने 17 रनों का योगदान दिया. जवाब में रांची ने 42.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज गुरलीन कौर ने 34 रन बनाये. अमीषा परमार ने नाबाद 25, मानषी सिंह ने 18 व ईशा केसरी ने नाबाद 13 रन बनाये.