Cricket : अकेले सूरज के प्रदर्शन से कोडरमा से हारा पाकुड़

अकेले सूरज के प्रदर्शन से कोडरमा से हारा पाकुड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:20 PM

सूरज ने दोहरा शतक बनाने के बाद लिये चार विकेट लोहरदगा ने गढ़वा को नौ विकेट से पराजित किया प्रतिनिधि, गुमला/लोहरदगा विभिन्न जिला में शुरू हुए अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट में मंगलवार को कोडरमा और लोहरदगा ने जीत दर्ज की. गुमला के तेलंगा खड़िया स्टेडियम में खेले गये मैच में कोडरमा के सूरज कुमार (225 रन और 09/4 विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकुड़ की टीम पस्त हो गयी. कोडरमा ने पहले बल्लेबाजी की और सूरज कुमार मंडल के 112 गेंदों पर 225 रन की मदद से दो विकेट पर 339 रन बनाये. सूरज ने अपनी पारी में 35 चौके और तीन छक्के जड़े. टीम के लिए सूरज के अलावा तन्मय कुमार ने 58 व हार्दिक कुमार ने 38 रन बनाये. पाकुड़ के मनीराज व सुमित ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में पाकुड़ की टीम 27.4 ओवर में 114 रन पर आउट हो गयी. पाकुड़ की ओर से सिर्फ सुमित सिंह ने संघर्ष किया और 76 रन बनाये. कोडरमा के सूरज ने बल्ले के बाद शानदार गेंदबाजी भी की और 2.4 ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिये. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उधर, लोहरदगा में खेले गये एक अन्य मैच में लोहरदगा ने गढ़वा को नौ विकेट से पराजित किया. गढ़वा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 37 ओवर में 114 रन बना कर आउट हो गयी. गढ़वा की ओर से हिमांशु ने 28, प्रतीक ने 19 व अर्पित ने 11 रन बनाये. लोहरदगा के अंश राज मिश्रा ने चार, अनिरुद्ध पाठक ने दो, जबकि रणबीर व केशव ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में लोहरदगा ने 27 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बना कर मैच जीत लिया. लोहरदगा की ओर से सुशांत कुमार साहू ने नाबाद 58 व सौरभ ने नाबाद 46 रन बनाये. अंश राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version