जमशेदपुर व बोकारो ने जीते अपने-अपने मैच

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला महिला अंडर 15 टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:24 PM

30 बोक 47 व 48 – खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि – जेएससीए अंतर जिला अंडर 15 महिला टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू प्रतिनिधि, बोकारो झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला महिला अंडर 15 टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गए. बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले गए उद्घाटन मैच में जमशेदपुर की टीम ने गिरिडीह की टीम को 91 रनों से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से अनन्या वर्मा ने 61, सुरभि कुमारी ने 37 व प्राची प्रधान ने नाबाद 14 रन बनाए. गेंदबाजी में गिरिडीह की ओर से एकमात्र सफलता निहारिका को मिली. जवाबी पारी खेलते हुए गिरिडीह की टीम 17.2 ओवर में 59 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सताक्षी ने 20 एवं सुनैना ने 12 रन बनाए. गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से दिव्या राय एवं इशिका दीपक ने तीन-तीन विकेट लिए. मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए जमशेदपुर की अनन्या वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ निशिकांत मोहंती ने दिए. वहीं दूसरे खेले गए मैच में बोकारो की टीम ने खूंटी की टीम को चार विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए खूंटी की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 95 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से साक्षी कुमारी ने 38 एवं सोनाली तिर्की ने 10 रन बनाए. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से नीतू कुमारी, नेहा कुमारी, नित्या कुमारी एवं ईशा कुमारी को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 96 रन 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से कप्तान तन्वी दत्ता ने 46 एवं अनुष्का झा ने 10 रन बनाए. गेंदबाजी में खूंटी की ओर से सपना कुमारी ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए. मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए बोकारो की तन्वी दत्ता को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मैच के टीआरडीओ मिलन दत्ता ने दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version