पिपरवार. सीसीएल अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगन में शुरू हुई. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बताैर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बैटिंग कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें. उन्होंने खिलाड़ियों को कंपनी व क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया. उदघाटन मुकाबला आम्रपाली बनाम राजहरा टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की 18 टीमें भाग ले रही हैं. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन दो लीग मैच बचरा में और दो लीग मैच डकरा में आयोजित किये जायेंगे. चार अक्तूबर को सेमी फाइनल व पांच अक्तूबर को फाइनल मुकाबला होगा. मौके पर सीआइएसएफ कमांडेंट संदीप कुमार, एसओपी नागेश गोपाल, एसओसी विपिन कुमार, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, ज्योति कुशवाहा, रवि बाड़ा, रवींद्र कुमार सिंह, भीम सिंह यादव कामेश्वर राम, इकबाल हुसैन, अरविंद कुमार शर्मा, गुंजन कुमारी सिंह, रीना देवी, रवींद्र कुमार सिंह, भीम मेहता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है