18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीडीआइ में अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलेटिक मीट शुरू

सीएमपीडीआइ के क्षेत्रीय संस्थान-3 के तत्वावधान में तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलीट मीट का आयोजन किया जा रहा है.

रांची. सीएमपीडीआइ के क्षेत्रीय संस्थान-3 के तत्वावधान में तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलीट मीट का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को इसका उद्घाटन महाप्रबंधक (ओपेनकास्ट) रणदीप सिंह एवं महाप्रबंधक (गवेषण) आरके सिंह ने किया. पुरुष वर्ग के 1500 मीटर ओपेन रेस में भुवनेश्वर के केशव चंद्र राय प्रथम, बिलासपुर के प्रशांत राय द्वितीय रहे. महिला वर्ग की 100 मीटर ओपेन रेस में सिंगरौली की प्रीति देवी प्रथम, बिलासपुर की अंजली द्वितीय स्थान पर रही.

आदित्य के शतक से बागवार एकेडमी जीती

रांची. वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट में बागवार एकेडमी ने आचार्यकुलम को पांच विकेट से हराया. बागवार के कुमार आदित्य (124) ने शतक जड़ा. आचार्यकुलम : 258 रन (कुमार आदित्य 124, समर 34, जेयाउल तीन व आदर्श दो विकेट). बागवार अकादमी : 5/259 रन (सोनू 34, रितेश 37, हर्षित 55, अभिषेक 73).

विधान सीसी जीता

रांची. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में विधान सीसी ने आर्यन कोकर बी को 28 रन से हराया. विधान सीसी : 213 रन (रंजीत 78, अभिषेक 40, धीरज व प्रिंस 3-3 विकेट). आर्यन कोकर बी : 185 रन (निखिल 34, अक्षित 28, अरविंद चार व रोशन तीन विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें