रांची. जैप, डोरंडा के इंडोर स्टेडियम में शनिवार से द्वितीय मीना-दिलीप मेमोरियल इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस व्यस्ततम समय में सेहत का भी ध्यान रखना आवश्यक है. इसके लिए सभी को किसी न किसी खेल से जुड़े रहने की आवश्यकता है. बैडमिंटन अपने आप में संपूर्ण शारीरिक अभ्यास है, जिसे निरंतर जारी रखने की जरूरत है. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेनेवाले सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी. मौके पर अधिवक्ता धीरज कुमार व किशोर कुमार सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है