ranchi news : इंटर स्कूल हिंदी सस्वर पाठ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

ranchi news : द इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चर सेंटर में बुधवार को इंटर स्कूल हिंदी सस्वर पाठ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में शहर के नौ स्कूलों के कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:19 AM

रांची. द इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चर सेंटर में बुधवार को इंटर स्कूल हिंदी सस्वर पाठ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में शहर के नौ स्कूलों के कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतिभागियों ने पारंपरिक कविता में तनवीर गाजी की खुद की खोज में निकल…, कण कण में कर्ण…, आरडी तैलंग की तुम मुझको कब तक रोकोगे…, सुमित्रानंदन पंत की पर्वत की पुकार…, पंचतंत्र पर आधारित एकता की शक्ति… और अटल बिहारी बाजपेयी की मस्तक नहीं झुकने देंगे…. सुनाया. निर्णायक मंडली ने संत मेरी नर्सरी स्कूल की अराध्या मिश्रा को प्रथम, ब्रिजफोर्ड स्कूल की वेदांशी महंत को द्वितीय, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के असद खान को तृतीय पुरस्कार सौंपा. वहीं, आर्यन शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला. आयोजन में रेखा मिश्रा, डॉ अलका चौधरी, वंदना मोदी, नीति मेंहदीरत्ता और निवेदिता शर्मा का सहयोग रहा.

अरविंद आश्रम में युवा शिविर लगाया गया

श्री अरविंद सोसाइटी झारखंड ने बुधवार को डोरंडा स्थित श्री अरविंद आश्रम में युवा शिविर लगाया. शिविर में रांची, सिंदरी, मैथन, जमशेदपुर, बेरमो, हजारीबाग, देवघर समेत अन्य जिलों के युवा शामिल हुए. ऑनलाइन शिविर का उदघाटन साेसाइटी के संयुक्त सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने किया. उन्होंने युवाओं को श्री अरविंद के दिखाये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. डॉ एसएन त्रिवेदी ने युवाओं को अपना लक्ष्य तय करने और स्वार्थरहित जीवन जीने की बात कही. शिविर में योग, ध्यान व अन्य क्रियाकलापों के जरिये युवाओं को स्वस्थ जीवन अपनाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर स्वप्ना संचिजा, मनोज महतो, अतनु भट्टाचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version