रांची. गुरुनानक स्कूल में रांची सहोदया स्कूल कंप्लेक्स द्वारा आयोजित क्षितिज इंटर स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टीम इवेंट बालक वर्ग में विजेता सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल व द्वितीय लोयला कॉन्वेंट स्कूल रहे. बालिका वर्ग में प्रथम फिरायालाल स्कूल व द्वितीय डीएवी गांधीनगर की टीम रही. अंडर-14 गर्ल्स में प्रथम व द्वितीय डीएवी बरियातू, बालक वर्ग में प्रथम सुरेंद्रनाथ व द्वितीय सरला-बिरला स्कूल के छात्र रहे. अंडर-17 बालिका वर्ग में प्रथम डीएवी गांधीनगर व द्वितीय फिरायालाल स्कूल, बालक वर्ग में प्रथम सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी व द्वितीय डीएवी गांधीनगर, अंडर-19 में बालिका वर्ग में प्रथम फिरायालाल स्कूल व द्वितीय डीएवी गांधीनगर, बालक वर्ग में प्रथम लोयला स्कूल व द्वितीय डीएवी गांधीनगर के छात्र रहे. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ (कैप्टन) सुमित कौर, सोनिया कौर, हरप्रीत कौर उपस्थित थे.
लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल के तीन छात्रों ने डिजिटल आधारित सबसे बड़ी विद्यार्थी विज्ञान मंथन में शानदार प्रदर्शन किया है. इस वर्ष झारखंड से हजारों छात्रों ने भाग लिया और राज्यस्तरीय विज्ञान शिविर के लिए झारखंड से 127 छात्रों का चयन किया गया था. लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल से तीन छात्र संचय (11वीं), नमन कुमार (8वीं), सृजन कुमार (7वीं) ने राज्य स्तरीय विज्ञान शिविर के लिए अर्हता प्राप्त की है. स्कूल निदेशक प्रणव रॉय और प्राचार्या अभिषेक हरित ने छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है