इंटर साइंस में 8.75% और आर्ट्स में 2.81% पास करनेवाले कम हुए
इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. साइंस और आर्ट्स के रिजल्ट में गिरावट इस वर्ष भी जारी रही, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ. इंटर साइंस के रिजल्ट में पिछले तीन वर्ष में लगभग 20 फीसदी की कमी आयी है.
इंटर के तीनों संकायों का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. साइंस और आर्ट्स के रिजल्ट में गिरावट इस वर्ष भी जारी रही, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ. इंटर साइंस के रिजल्ट में पिछले तीन वर्ष में लगभग 20 फीसदी की कमी आयी है. जबकि, वर्ष 2023 की तुलना में साइंस में पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या में 8.75 फीसदी की कमी आयी है. वर्ष 2023 में इंटर साइंस में 81.45 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. इस वर्ष विद्यार्थियों की सफलता का प्रतिशत 72.70 है. वर्ष 2022 में 92.19 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. इंटर साइंस के अलावा आर्ट्स में भी पास करनेवाले विद्यार्थियों में कमी आयी है. इंटर कला में पिछले वर्ष की तुलना में 2.81 फीसदी विद्यार्थी कम पास हुए हैं. वर्ष 2023 में इंटर आर्ट्स में 95.97 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे, इस वर्ष 93.16 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं. वहीं, कॉमर्स के रिजल्ट में सुधार हुआ है. इस वर्ष कॉमर्स का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में दो फीसदी अधिक हुआ है. पिछले वर्ष कॉमर्स में 88.60 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे, इस वर्ष 90.60 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे.
परीक्षा पैटर्न में हुआ था बदलाव :
कोविड के समय परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था, जिसमें सौ अंक में से 40 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर और 40 अंक की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जाती थी. कोविड के बाद इस वर्ष परीक्षा ओएमआर शीट की जगह उत्तरपुस्तिका पर हुई थी. इस कारण एक अंक वाले बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या कम हो गयी थी.प्रथम श्रेणीवाले भी हुए कम :
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या में भी कमी आयी है. पिछले वर्ष इंटर साइंस में कुल 54481, वाणिज्य में 19198 व कला संकाय में 97051 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए थे. जबकि इस वर्ष विज्ञान में 50665, वाणिज्य में 14220 और कला में 84304 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है