12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के शिक्षकों व कर्मचारियों ने राज्यपाल से लगायी गुहार, अंगीभूत कॉलेजों में शुरू हो नामांकन

झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मचारी मोरचा ने राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन को ज्ञापन के माध्यम से अंगीभूत कॉलेजों में सत्र 2024-26 में नामांकन लेने की अनुमति देने के लिए गुहार लगायी है.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मचारी मोरचा ने राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन को ज्ञापन के माध्यम से अंगीभूत कॉलेजों में सत्र 2024-26 में नामांकन लेने की अनुमति देने के लिए गुहार लगायी है. मोरचा की अध्यक्ष शालिनी नाग, महासचिव डॉ रामानुज पांडेय, कोषाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने ज्ञापन में कहा है कि मैट्रिक परीक्षाफल प्रकाशन के बाद नये छात्रों का इंटर प्रभाग में नामांकन की अनिवार्यता समय की मांग है. क्षेत्र की आवश्यकता है. राज्य सरकार ने पूर्व में ही निर्णय लिया है कि अगले दो-तीन सालों के बाद चरणबद्ध तरीके से सीटों की संख्या कम करते हुए इंटरमीडिएट शिक्षा को पूरी तरह से अलग किया जायेगा. रांची विवि प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल 2024 को नामांकन लेने की अनुमति भी प्रदान कर दी, लेकिन 23 अप्रैल को पुन: अधिसूचना जारी कर 20 अप्रैल की अधिसूचना रद्द करते हुए नामांकन पर रोक लगा दी. विवि द्वारा राज्य सरकार के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है. सरकार के आदेश को नहीं मानना एक गंभीर विषय है. मोरचा ने राज्यपाल से इस मामले में पहल करने तथा अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन शुरू करने का आदेश देने का आग्रह किया है. ताकि शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ छात्रों का हित हो सके. इधर रांची विवि द्वारा सभी अंगीभूत कॉलेजों से इंटर प्रभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची मांगने की तिथि समाप्त होने के बाद भी सिर्फ नौ कॉलेजों ने ही सूची उपलब्ध करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें