दक्षिण क्षेत्र को हरा कर पूर्वी क्षेत्र ने जीता खिताब

फाइनल में पूर्वी क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को एक विकेट से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 12:20 AM

सीनियर महिला इंटर जोनल मल्टी-डे क्रिकेट टूर्नामेंटकप्तान दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन से पूर्वी क्षेत्र ने सीनियर महिला इंटर जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. रोमांचक फाइनल में पूर्वी क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को एक विकेट से हराया. महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे में आयोजित चार दिवसीय फाइनल केवल तीन दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया. मैच में दीप्ति शर्मा ने 10 विकेट लेने के बाद 46 रन भी बनाये और अपनी टीम को दक्षिण क्षेत्र के 184 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने में मदद की. मैच तब रोमांचक हो गया, जब पूर्वी क्षेत्र ने 178 रन पर नौ विकेट खो दिये, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों एबी दास 12*) और टिटास साधु (4*) ने पूर्वी क्षेत्र को जीत दिलायी. विजेता टीम को 50 लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता दक्षिण क्षेत्र को 20 लाख रुपये का चेक दिया गया.

दक्षिण क्षेत्र :

133 रन (पहली पारी) और 179 रन (दूसरी पारी)(मिरियाला दुर्गा 64, मिन्नू मणि 31, दीप्ति शर्मा 61/6).

पूर्वी क्षेत्र :

129 रन (पहली पारी) और 9/184 रन (दूसरी पारी) (दीप्ति शर्मा 46, ऋचा घोष 33, सहाना एस पवार 44/3, मिन्नू मणि 65/3).

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी :

मिन्नू मणि (कप्तान, दक्षिण क्षेत्र).

टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी :

दीप्ति शर्मा (कप्तान, पूर्वी क्षेत्र).

Next Article

Exit mobile version