25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट सहायक आचार्य परीक्षा शुरू, पहले दिन 75% रही उपस्थिति

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति को लेकर इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए बुधवार से परीक्षा शुरू हो गयी.

रांची. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति को लेकर इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए बुधवार से परीक्षा शुरू हो गयी. जेएसएससी के तत्वावधान में पांच जिलों के 14 केंद्रों पर इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) के लिए शुरू हुई परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण रही. पहले दिन लगभग 2736 अभ्यर्थियों में से 1900 से अधिक ने सीबीटी मोड में परीक्षा दी है. इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के लिए दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. यह परीक्षा 22 जून तक चलेगी. परीक्षा को लेकर रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में 14 केंद्र बनाये गये हैं. जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले दिन लगभग 75 प्रतिशत उपस्थिति रही. रांची में आइ क्यूब डिजिटल इरबा, संस्कार आइटी एंड मैनेजमेंट सर्विसेज महिलौंग, मीनाक्षी सोल्यूशन सदाबहार चौक नामकुम, भाव्या इंफोटेक बजरा नोबा नगर, सक्सेस क्रेज टाटीसिलवे और कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मिलन चौक टाटीसिलवे में अभ्यर्थी सीबीटी मोड में परीक्षा दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें