ranchi news : बीआइटी मेसरा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 18 से, जुटेंगे देश-विदेश के विशेषज्ञ

बीआइटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री की ओर से 18 से 20 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. विषय है : एडवांसेज इन मैटेरियल्स एंड केमिकल साइंसेज.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:48 AM

रांची. बीआइटी मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री की ओर से 18 से 20 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. विषय है : एडवांसेज इन मैटेरियल्स एंड केमिकल साइंसेज. इसमें मैटेरियल्स रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया भी सहयोग करेगी. सम्मेलन में देशभर के शोधकर्ता, अकादमिक विशेषज्ञ, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और विद्यार्थी शामिल होंगे. झारखंड की संस्कृति और पर्यटन पर भी चर्चा होगी. यह जानकारी डॉ सुमित मिश्रा ने सोमवार को बीआइटी एक्सटेंशन लालपुर में आयोजित प्रेस मीट में दी.

पेटेंट और स्टार्टअप पर भी विमर्श होगा

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में नवीनतम शोध और विकास पर चर्चा होगी. पेटेंट और स्टार्टअप पर भी विमर्श होगा. यूके, कनाडा, जर्मनी, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रिका, हांगकांग आदि देशों के विशेषज्ञ जुटेंगे. सम्मेलन में आइआइटी खड़गपुर के मैटेरियल्स साइंस सेंटर के पूर्व प्रमुख प्रो डॉ सुशांत बनर्जी शामिल होंगे. सम्मेलन बीआइटी मेसरा के वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना, डॉ अशोक शरण, प्रो प्रतीम चट्टराज, डॉ प्रदीप कर, डॉ बर्णाली दासगुप्ता घोष आदि की देखरेख में संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version