Ranchi News : आइआइएम में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आज से

Ranchi News : आइआइएम रांची में चार से छह दिसंबर तक प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन्स मैनेजमेंट सोसाइटी (पीओएमएस) इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2024 होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:43 AM
an image

रांची. आइआइएम रांची में चार से छह दिसंबर तक प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन्स मैनेजमेंट सोसाइटी (पीओएमएस) इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2024 होगा. इसमें देशभर के विभिन्न बी-स्कूल से प्रबंधन कौशल के एक्सपर्ट भाग लेंगे. इस मौके पर विषय : रीइमेजिंग फ्यूचर ऑफ ऑपरेशन्स फॉर रेसिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी इन ए डिजिटल वर्ल्ड पर चर्चा होगी.

शोधपत्र साझा किये जायेंगे

मौके पर विभिन्न शोधार्थियों की ओर से संबंधित विषय पर शोधपत्र साझा किये जायेंगे. बुधवार, चार दिसंबर को कान्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में आइआइएम रांची के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव समेत प्रो सुशील गुप्ता, प्रो करुणा जैन, प्रो संजीव अब्राहम, प्रो विजय दीक्षित, प्रो कृष्ण दाससेना और प्रो राजीव रंजन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पहले दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता : भारत के विद्वानों की दृष्टिकोण.. से विषय पर चर्चा होगी. इस दौरान विभिन्न कार्यशालाओं और परिचर्चा सत्र के जरिये उच्च स्तरीय शोधपत्र तैयार करने के कौशल से परिचय कराया जायेगा. कांफ्रेंस के दौरान दो दर्जन से अधिक शोधपत्र साझा किये जायेंगे. वहीं, विशिष्ट वक्ता अलग-अलग विषयों पर जानकारी देंगे. विशिष्ट शोधपत्र का चयन कर सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और विशिषज्ञों की ओर से सक्सेस स्टोरी साझा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version