रांची. बीआइटी मेसरा में बुधवार को अपने वातावरण को जानें : एटमॉस्फेयरिक साइंस विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना, चेयरपर्सन डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स डॉ राजीव कुमार सिन्हा, डॉ निशि श्रीवास्तव और डॉ स्वागता पायरा ने की. डॉ सुदीप दास और प्रो सुनीता केसरी ने वातावरण के लिए जरूरी वन अधिकृत क्षेत्र और पर्यावरण को इससे होनेवाले फायदे पर चर्चा की. आंकड़ों के जरिये लगातार घट रहे वन अधिकृत क्षेत्रों और इससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रेखांकित किया. वहीं, यूनिवर्सिटी डी स्ट्रॉसबर्ग फ्रांस के प्रो डॉ नगेज ब्लांड ने वैश्विक क्लाइमेट कमेटी की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण के लिए उपयोगी वन क्षेत्र और इसका क्लाइमेट चेंज पर पड़नेवाले प्रभाव पर विचार दिये. मौसम विभाग के रांची निदेशक अभिषेक आनंद ने वातावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए जरूरी पहल से अवगत कराया. इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार, डॉ तनुश्री भट्टाचार्य मौजूद थे.
जेयूटी के विद्यार्थियों को मिली साइबर सुरक्षा की जानकारी
झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. इसमें साइबरपीस, इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (आइइटीइ) और गूगल की टीम ने विद्यार्थियों को तेजी से बदलती साइबर तकनीक से प्रेरित किया. साथ ही विद्यार्थियों को साइबर खतरे के प्रकार, रोकथाम के उपाय और ऑनलाइन सुरक्षा के बेहतर तरीकों की जानकारी दी गयी. वक्ता शुभांगी शिफा ने साइबर अपराध पर चर्चा की. मौके पर डेटा की चोरी, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, क्रिप्टो और बिटकॉइन से संबंधित घोटाले, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, रैनसमवेयर और फिशिंग हमले, फर्जी वीडियो कॉल और पैसे दोगुना करने के नाम पर आने वाले फेक कॉल से बचने का परामर्श दिया. विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर लोकेशन और निजी जीवन से जुड़ी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गयी. इस मौके पर वीसी प्रो डॉ डीके सिंह, रजिस्ट्रार निशांत कुमार, निदेशक स्नेह कुमार, कोर्स को-ऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार, डॉ स्नेहल कुमारी, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है