21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर गुजारे के लिए बेच रही है पत्तल, जानकारी मिलने के बाद सीएम हेमंत ने दिया यह निर्देश

अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन पत्तल बेच कर अपना व अपने परिवार का भरन-पोषण करने को मजबूर है. इसकी सूचना सीएम हेमंत सोरेन को मिली

रांची : अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन पत्तल बेच कर अपना व अपने परिवार का भरन-पोषण करने को मजबूर है. इसकी सूचना सीएम हेमंत सोरेन को मिली. सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से धनबाद डीसी बाघमारा निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता सोरेन और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद से लाभान्वित करने का निर्देश दिया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है.

जल्द ही खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु सरकार नीति और कार्यप्रणाली के साथ जनता के समक्ष आने वाली है. गौरतलब है कि संगीता ने 2018 में भूटान सहित एशिया के कई देशों में देश का नाम रोशन किया. लेकिन आज संगीता की सुध लेने वाला कोई नहीं. इसकी सूचना सीएम को एक वीडियो संदेश के माध्यम से दी गयी थी.

झारखंड आंदोलनकारी चुन्नूलाल की मदद का निर्देश : बोकारो जिला के महुवाटांड थाना क्षेत्र स्थित गागपुर निवासी झारखंड आंदोलनकारी 70 वर्षीय चुन्नूलाल सोरेन लकवा से ग्रसित हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने बोकारो डीसी को तत्काल चुन्नूलाल सोरेन को जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ कर हर संभव मदद पहुंचा कर सूचित करने का निर्देश दिया है.

कोरोना मरीज को अस्पताल में नहीं मिली जगह, मुख्यमंत्री ने मदद का निर्देश दिया : सीएम ने उपायुक्त धनबाद को भूली निवासी कोरोना संक्रमित महिला और उनके दो बच्चों को मदद करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर भी कदम उठायें. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की इस लड़ाई को हमें मिल कर लड़ना है. कृपया मास्क का उपयोग करें तथा नियमों का सख्ती से पालन करें.

गौरतलब है कि सीएम को जानकारी दी गयी कि धनबाद स्थित भूली निवासी एक महिला एवं उसके दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये. जब उक्त परिवार को बेड नहीं मिला, तो पीएमसीएच कोविड केअर सेंटर के बरामदे पर बैठ कर रात बितायी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें