रांची कॉलेज ग्राउंड में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
रांची कॉलेज ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा. इस स्टेडियम के तैयार होने के बाद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने लगेंगी. खिलाड़ियों को इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की सुविधा एक ही कैंपस में मिलेगी.
रांची कॉलेज ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार करने की योजना है. इसमें क्रिकेट के साथ फुटबॉल, बैडमिंटन और अन्य खेल के लिए जगह होगी. स्टेडियम तैयार होने के बाद यहां फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई भी शुरू होगी. जिससे इस कोर्स को करनेवाले विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़े. डीएसपीएमयू की ओर से इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को पिछले वर्ष ही भेजा गया था. जिसके बाद इसका डीपीआर तैयार हो गया है.
खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
इस स्टेडियम के तैयार होने के बाद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने लगेंगी. खिलाड़ियों को इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की सुविधा एक ही कैंपस में मिलेगी. इस स्टेडियम में पवेलियन के अलावा कमेंट्री रूम, ब्रॉडकास्टिंग रूम और डाइनिंग एरिया समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी. स्टेडियम में पवेलियन के अलावा तीन फ्लोर की बिल्डिंग का भी निर्माण किया जायेगा. एक फ्लोर पर खिलाड़ियों और गेस्ट के रहने की व्यवस्था होगी, इसके अलावा कैंटीन भी होगा. वहीं दूसरे फ्लोर पर विभिन्न खेल से संबंधित कोर्स की पढ़ाई की व्यवस्था रहेगी. इसमें बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई भी करायी जायेगी. डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि इसका डीपीआर तैयार हो गया है. इसके बनने की प्रक्रिया इसी वर्ष शुरू करने की तैयारी है.
ग्राउंड के कैंपस की पानी टंकी टूटेगी
कुलपति ने बताया कि इस मैदान में एक पानी की टंकी है और एक रूम बना हुआ है. पानी की टंकी को तोड़ने के लिए कह दिया गया है. जिससे वहां इनडोर फैसिलिटी के साथ रहने की व्यवस्था हो जाये. यहां सभी तरह के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन करने में भी सुविधा होगी.
Also Read: रांची के सिरम टोली फ्लाई ओवर के निर्माण में आयेगी तेजी, रेलवे ने दी पाइलिंग की अनुमति