27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Olympic Day 2024 : झारखंड में हुई ओलंपिक दिवस की शुरुआत, 29 जून तक कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि इस साल का अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस बेहद महत्वपूर्ण है. हमारी टीम पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही है. हमें उनका उत्साहवर्द्धन करना है.

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रविवार को गांधी प्रतिमा के पास ओलंपिक दिवस समारोह की शुरुआत हुई, जो कि 29 जून तक चलेगा. इसका आयोजन झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन कर रहा है. धारावाहिक रामायण में अकंपन पात्र की भूमिका निभाने वाले मुरारी लाल गुप्ता ने झंडा दिखाकर इसकी शुरुआत की. मौके पर क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ साथ साइकलिंग और स्केटिंग का भी आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने की.

क्या कहा डॉ मधुकांत पाठक ने

मौके पर डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि इस साल का अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस बेहद महत्वपूर्ण है. हमारी टीम पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही है. हमें उनका उत्साहवर्द्धन करना है. यह समारोह आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. झारखंड में ओलंपिक दिवस 29 जून तक चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश 2036 का आयोजन करने के लिए कृतसंकल्पित है. लेकिन हम 2025 से ही इसकी तैयारी राज्यस्तर पर शुरू कर देंगे, ताकि साल 2036 के ओलंपिक में हमारी ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो.

29 जून तक कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

इस दौरान ओलंपिक दिवस के अवसर पर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जिसमें कबड्डी, योग, वुशु, सेपक टकरा, फेंसिंग, हैंडबॉल प्रतियोगिताएं प्रमुख है. 29 को होगा को खिलाड़ियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा. इस दिन कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

कई गणमान्य अतिथि थे मौजूद

ओलंपिक दिवस समारोह में डॉ मधुकांत पाठक के अलावा शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, मिथिलेश साहू, उदय साहू, अमर प्रियदर्शी, मनोज साहू, राजकुमार जैन, विनोद सिंह, सुनील कुमार, विभूति भूषण प्रसाद, गोविंद झा, प्रभाकर वर्मा, राकेश कुमार सिंह, जी बाबुदेव, राजेश सिंह, कर्मवीर, अजय झा, राम भट्ट, रामप्रसाद, राजू मुंडा, दीपक गोप, एल प्रदीप कुमार सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, वरद राज राव, विष्णु, विभिन्न साईं सेंटर के कोच और खेल संघो के पदाधिकारी, मॉर्निंग वॉकर और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इसके अलावा एथलेटिक्स, वुशु, साइक्लिंग, कबड्डी, योग, लॉन बॉल्स, स्केटिंग, फेंसिंग और हॉकी के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की.

Also Read: झारखंड : बीजेपी आज से शुरू करेगी एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें