अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल स्वर्ण पदक विजेता चंदन लोहरा सम्मानित
उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला में अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल स्वर्ण पदक विजेता चंदन लोहरा को सम्मानित किया गया.
प्रतिनिधि, खलारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला में अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल स्वर्ण पदक विजेता चंदन लोहरा को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंथु साहू ने कंबोडिया देश में दो दिसंबर से पांच दिसंबर के बीच अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल करने पर सर्वप्रथम चंदन लोहरा और उनकी माता संगीता देवी को तिलक लगाकर अभिनंदन किया. साथ ही चंदन को माला पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर व डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया. रंथु साहू ने कहा कि भविष्य का दूसरा नाम है संघर्ष जो भी मनुष्य संघर्ष करते हैं वह एक न एक दिन जीत का हकदार बन ही जाते हैं. कहा कि आगे का पढ़ाई के लिए चंदन को जो भी दिक्कत होगी हर संभव सहयोग दिया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहू, अरुणा उरांव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र लोहरा, समाजसेवी कार्यकर्ता गौरीशंकर केशरी, आंगनबाड़ी सेविका इंदु देवी और रीना देवी ने संबोधित किया. स्वर्ण पदक विजेता चंदन लोहरा ने कहा कि मेरी माता संगीता देवी और पिता लालदेव लोहरा मजदूरी कर किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं. बताया कि मेरी प्राथमिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला खलारी से हुई है. यहां मिली बुनियादी शिक्षा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वहीं उनकी शिक्षा में प्रधानाध्यापक रंथु साहू का सराहनीय योगदान रहा. इनकी बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मौके पर मोनू महतो, राहुल लोहरा, बिट्टू महतो, रीना देवी, मनोरमा देवी, जूही देवी, हिना देवी, चांदमुनि देवी, कमला देवी, रतनी उरांव, कल्पना देवी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है