21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य कृषकों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए विभागीय प्रयास अहम : मुख्य सचिव

नयी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 15 दिवसीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आइआइटीएफ-2024) के झारखंड पवेलियन में मत्स्य निदेशालय का स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड के स्टॉल का अवलोकन रांची. नयी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित 15 दिवसीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आइआइटीएफ-2024) के झारखंड पवेलियन में मत्स्य निदेशालय का स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्टॉल पर प्रदर्शित केज कल्चर से मत्स्य पालन व जलाशयों में मोती की खेती की विधि से लोग अवगत हो रहे हैं. मत्स्य निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक अब तक हजारों की संख्या में लोग मत्स्य निदेशालय के स्टॉल का अवलोकन कर चुके हैं. गुरुवार को राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मत्स्य निदेशालय के स्टॉल का अवलोकन किया. उन्होंने झारखंड में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे हैं कार्यों की जानकारी हासिल की. मुख्य सचिव ने मछली उत्पादन में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की. श्रीमती तिवारी ने स्टॉल पर मौजूद मत्स्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर उप मत्स्य निदेशक संजय कुमार गुप्ता, सहायक मत्स्य निदेशक (तकनीकी) रेवती हांसदा, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रजनी गुप्ता, एसपीएम दुर्गेश कुमार मिश्र, डीपीएम आशीष तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें