रांची/नयी दिल्ली : दिल्ली का प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बने झारखंड पैवेलियन में खूब भीड़ आ रही है. झारखंड पैवेलियन में ही परितिप्ति हैंडमेड ज्वेलरी के स्टॉल पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है. परितिप्ती के स्टॉल पर फैब्रिक पर ट्राइबल पेंटिंग की ज्वेलरी की बिक्री की जा रही है. परितिप्ती की फैब्रिक ज्वेलरी जितनी पसंद की जा रही उससे ज्यादा लोग स्टॉल संचालक और परितिप्ति की काजल नंदी की कहानी में दिलचस्पी लेते दिख रहे हैं.
झारखंड के जमशेदपुर की काजल बताती है कि उनको शुरू से ही प्रेरक कहानियां पढ़ने का शौक था. कैसे लोग छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी तक पहुंच रहे हैं. 20 वर्षीय काजल का कुछ अपना करने और स्वावलंबी बनने के सपना में उनके पिता की आर्थिक स्थिति बाधा बन रही थी. ऐसे में उनके सहपाठी अनिल ने उनको आर्थिक सहायता दी और पैसों की सहायता से काजल ने 2019 से फैब्रिक पर ट्राइबल पेंटिंग कर ज्वेलरी बनाने का सफर शुरू किया.
Also Read: झारखंड की नेचुरल ट्राइबल साड़ी, सिल्क सूट का अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में जलवा
वर्तमान में उनके साथ 20 से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं. ऑनलाइन सेलिंग से शुरू किये गये इस बिजनेस को वे पहली बार विश्व व्यापार मेले में लायी हैं. उनका सामान देश के अलावा अमेरिका, लंदन, मलयेशिया, सिंगापुर तक भेजा जा चुका है. झारखंड पैवेलियन में काजल नेकलेस, चोकर सेट, पेंडेंट, बेंगल, फिंगर रिंग, वेस्ट बेल्ट, इयररिंग आदि की बिक्री कर रही हैं. जिनकी कीमत 65 रुपए से शुरू हो कर 500 रुपए तक है.