11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल यूरेनियम फिल्म फेस्टिवल : झारखंड के सतीश मुंडा की ‘जादूगोड़ा’ ने जीता बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म का अवार्ड

झारखंड के फिल्मकार सतीश मुंडा की फिल्म ‘जादूगोड़ा’ को इंटरनेशनल यूरेनियम फिल्म फेस्टिवल - 2024 में बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म के अवार्ड के लिया चुना गया है.

झारखंड के फिल्मकार सतीश मुंडा की फिल्म ‘जादूगोड़ा’ को इंटरनेशनल यूरेनियम फिल्म फेस्टिवल – 2024 में बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म के अवार्ड के लिया चुना गया है. इतना ही नहीं, सैमुअल लॉरेंस फाउंडेशन की ओर से सतीश मुंडा को ‘बेस्ट यंग फिल्ममेकर’ अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा.

Also Read : झारखंड आदिवासी महोत्सव: ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल में दिखायी गयीं नाची से बांची समेत ये खास फिल्में

ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 29 मई को फिल्म की स्क्रीनिंग

ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में 29 मई 2024 को शाम 6:30 बजे सतीश मुंडा की फिल्म ‘जादूगोड़ा’ का प्रदर्शन किया जाएगा. 20 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा में यूरेनियम की वजह से उत्पन्न विसंगतियों को दर्शाता है. इस फिल्म को झारखंड की अलग-अलग जगहों पर फिल्माया गया है.

अश्विनी पंकज ने लिखी है ‘जादूगोड़ा’ की कहानी

सतीश मुंडा की इस फिल्म की कहानी अश्विनी कुमार पंकज ने लिखी है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग रूपेश कुमार साहू और सतीश मुंडा ने लिखे हैं. बॉलीवुड के कलाकार हरीश खन्ना और झारखंड की चंदा मेहरा एवं महादेव टोप्पो ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाए हैं.

मुंबई के रजत अग्रवाल हैं फिल्म के निर्माता

सिनेमाटोग्राफी में कार्तिक कुमार भगत तथा सिंक साउंड रिकॉर्डिस्ट सतीश तिरिया ने अपना कमाल दिखाया है. फिल्म के निर्माता मुंबई के रजत अग्रवाल हैं. अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है. इसी फिल्म को जमशेदपुर में संवाद फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिल चुका है.

Also Read : झारखंड:टाटा स्टील फाउंडेशन नेशनल फिल्म कॉम्पिटिशन में जादूगोड़ा को पहला पुरस्कार, फिल्मकार सतीश मुंडा सम्मानित

सतीश मुंडा बोले : अवार्ड मिलना पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात

अवार्ड मिलने पर फिल्म ‘जादूगोड़ा’ के निर्देशक सतीश मुंडा ने कहा कि ‘यह पूरे भारत खासकर झारखंड के लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की फिल्म को प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया है. इस फेस्टिवल में झारखंड के ही श्री प्रकाश की फिल्म ‘बुद्धा वीप्स इन जादूगोड़ा’ को पहले सम्मानित किया जा चुका है. जादूगोड़ा पर आधारित यह पहली फिल्म है, जिसे शॉर्ट फिक्शन फिल्म की श्रेणी में पुरस्कृत किया जा रहा है.

कौन हैं सतीश मुंडा

सतीश मुंडा झारखंड के रामगढ़ जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने फिल्म टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे से फिल्म निर्देशन की पढ़ाई की है. इससे पहले उन्होंने एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था- ‘चक्की’. वर्ष 2023 में भारत के अलग-अलग थियेटर्स में उनकी इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें