23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीआईटी लालपुर में वाद-विवाद प्रतियोगिता, महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीआईटी लालपुर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव ने लैंगिक समानता पर अपनी बात रखते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. डॉ प्रदीप मुंडा ने महिलाओं की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना पर अपनी बातें रखीं.

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीआईटी लालपुर के एनएसएस के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व और उसकी जरूरत पर कहा कि आज महिला सशक्तीकरण की बात करें तो सबसे पहले अपने हक के लिए खुद से ही लड़ना होगा ताकि दुनिया से लड़ने के लिए अपने आप को तैयार कर सकें और अपने को मजबूत बना सकें. महिलाओं को सबसे पहले आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास बढ़ने से ही हम आत्मसम्मान हासिल कर सकते हैं. डॉ महुआ, डॉ मिली दत्ता, डॉ स्वाति मिंज एवं अनुपमा सहाय ने महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया.

वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत महिला और पुरुष की शक्ति व उसकी समानता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर की गयी. इसमें महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस दिवस की प्रासंगिकता पर अपनी बातें रखीं. इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव ने लैंगिक समानता पर अपनी बात रखते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया. डॉ प्रदीप मुंडा ने महिलाओं की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना पर अपनी बातें रखीं.

Also Read: झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से भेजे गए चेन्नई

महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर

मीडिया प्रभारी राणा प्रताप मिश्रा ने बताया कि डॉ महुआ, डॉ मिली दत्ता, डॉ स्वाति मिंज एवं अनुपमा सहाय ने महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. डॉ उमेश कुमार, डॉ संदीप शाहदेव, डॉ प्रशांत सिंह, विजया लक्ष्मी, एलिस टोप्पो, मिनी दुबे, अनामिका कुमारी, सरिता तिग्गा, डॉ अनीश हैदर ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. आज की प्रतियोगिता में ऋषि, सिमरन, अर्चिता मोदी, स्नेहा सिंह, शालिनी पांडेय, दानिश राजा, विराज, अनुरिमा सहित काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया.

Also Read: Tiger News: दिखा बाघ, लोगों में दहशत, गढ़वा का वन विभाग अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें