IN PICS: झारखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, राज्यपाल की सलाह : दिनचर्या में योग अपनाएं, नकारात्मकता से बचें
international yoga day 2020 : रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार (21 जून, 2020) को राजभवन में अपने परिवार के साथ योग किया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों अर्जुन मुंडा एवं रघुवर दास ने भी अपने-अपने घर में योगाभ्यास किया. राज्यपाल ने छात्रों को जीवनचर्या में योग एवं व्यायाम अपनाने और नकारात्मकता से बचने की सलाह दी.
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार (21 जून, 2020) को राजभवन में अपने परिवार के साथ योग किया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों अर्जुन मुंडा एवं रघुवर दास ने भी अपने-अपने घर में योगाभ्यास किया. राज्यपाल ने छात्रों को जीवनचर्या में योग एवं व्यायाम अपनाने और नकारात्मकता से बचने की सलाह दी.
श्रीमती मुर्मू ने इससे पहले शनिवार को साईंनाथ विश्वविद्यालय के एक वेबिनार में छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए यह सीख दी. राज्यपाल ने कहा, ‘आप सभी अपनी दिनचर्या में योग एवं व्यायाम को भी अपनायें. आप जो स्कूल में व्यायाम और पीटी करते थे, उसे आज फिर करके पूरे शरीर को ऊर्जान्वित करें. पसंद के अनुकूल संगीत भी सुनें. अपने साथियों से अपनी रुचि के विषयों पर चर्चा करें.’
राज्यपाल ने कहा, ‘आप ध्यान/प्राणायाम करें. यह हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में हमारी मदद करता है तथा नकारात्मक विचार भी मन में नहीं आने देता. अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करें. हर हाल में नकारात्मकता से दूर रहें.’ उन्होंने आयुष मंत्रालय द्वारा की गयी काढ़ा की सिफारिशों को अपनाने की भी सलाह दी.
Also Read: सूर्य ग्रहण 2020 : रांची समेत झारखंड के कई जिलों में सुबह से नहीं दिखे सूर्यदेव, क्या आप 55 साल बाद देख पायेंगे ‘रिंग ऑफ फायर’!उन्होंने छात्रों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप्प भी डाउनलोड करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस समय जो देश की स्थिति है, उससे हर एक व्यक्ति के मन में डर बना हुआ है. कोरोना के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस संक्रमण के प्रसार में कमी लाने के उद्देश्य से देश भर में लॉकडाउन भी किया गया.
झारखंड की राज्यपाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के योग पद्धति को अपना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 21 जून को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाती है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘घर में योग, परिवार के साथ योग’ है. सभी लोग सपरिवार नियमित योग करें और स्वस्थ रहें. जो करे योग, वह रहे निरोग.
इधर, भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी लोगों को योग करने की सलाह दी. उन्होंने अपने आवास पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर दुनिया भर के देश योग कर रहे हैं. स्वस्थ रहने के लिए सभी लोगों को नियमित योग करना चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर योग किया. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे नियमित योग करें, ताकि उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो और वे तमाम बीमारियों से बचे रहें. श्री दास ने कहा कि लोग स्वस्थ रहेंगे, तो प्रदेश खुशहाल होगा.
उधर, जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली स्थित अपने आवास में योग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता, बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर व्यक्ति को सशक्त और ओजस्वी भी बनाता है. नियमित योग करने से शरीर को ऊर्जा एवं ताकत मिलती है. सौंदर्य भी बढ़ता है. वह नियमित योग करते हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी योग दिवस की बधाईझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. श्री सोरेन ने ट्वीट करके कहा है कि सभी लोग स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के काल में वे आपस में दूरी बनाये रखें. अर्थात् सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही कहा कि आपस में दूरी बनायें रखें, मगर दिलों को जोड़े रखें.
अंतर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर सभी को मेरी अनेक-अनेक शुभकामनाएं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 21, 2020
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। आपस में दूरी बनायें रखे, मगर दिलों को जोड़े रखें।#InternationalYogaDay
Posted By : Mithilesh Jha