International Yoga Day 2021 In Jharkhand : झारखंड में बढ़ रहा है योग का बाजार, 3.50 करोड़ पहुंचा प्रति माह, योग प्रशिक्षकों की संख्या भी बढ़ी, इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा क्रेज
पिछले कुछ वर्षों में योग करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. पूरे झारखंड में प्रत्येक महीने लगभग तीन करोड़ रुपये के योगा मैट झारखंड में बिकते हैं. इसमें मैट की कीमत 350 से 750 रुपये के बीच है. रांची में करीब 30 स्पोर्ट्स दुकानें हैं. इस तरह रांची में प्रत्येक महीने लाखों रुपये का इसका कारोबार है.
yoga day 2021 in jharkhand रांची : स्वास्थ्य की चिंता ने योग के लिए एक बड़ा बाजार खोल दिया है. योग का प्रशिक्षण हो या उससे जुड़ी सामग्री, इसका बाजार बढ़ता जा रहा है. झारखंड में रांची, जमशेदपुर और धनबाद में योग का क्रेज सबसे अधिक है. बाकी जिलों में भी योग आगे बढ़ रहा है. अगर पूरे झारखंड में योग के बाजार की बात करें, तो यह लगभग प्रति माह 3.50 करोड़ प्रति महीने तक पहुंच गया है.
प्रति महीने तीन करोड़ के बिकते हैं योगा मैट :
पिछले कुछ वर्षों में योग करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. पूरे झारखंड में प्रत्येक महीने लगभग तीन करोड़ रुपये के योगा मैट झारखंड में बिकते हैं. इसमें मैट की कीमत 350 से 750 रुपये के बीच है. रांची में करीब 30 स्पोर्ट्स दुकानें हैं. इस तरह रांची में प्रत्येक महीने लाखों रुपये का इसका कारोबार है.
राज स्पोर्ट्स के इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इधर कुछ दिनों से मैट की बिक्री कम हो गयी है. नहीं तो एक दिन में 20-20 मैट बिकते थे. वहीं योग दिवस आयोजन के कारण मैट पहले से अधिक बिकते हैं. गैलेक्सी स्पोर्ट्स के चंदन शर्मा कहते हैं : योगा मैट की डिमांड रहती है़ हालांकि कोरोना के कारण बिक्री थोड़ी कम हो गयी है.
प्रशिक्षण से प्रत्येक महीने मिलते हैं 40 से 45 लाख :
झारखंड में योग प्रशिक्षकों की भी संख्या बढ़ गयी है. पहले जहां 100 से 150 योग प्रशिक्षक लोगों को या स्कूलों में प्रशिक्षण देते थे, वहीं अब इनकी संख्या दोगुनी हो गयी है. इसमें अधिकतर प्रशिक्षक स्कूलों से जुड़े हुए हैं. साथ ही समय मिलने पर बाहर भी लोगों को योग का प्रशिक्षण देते हैं. स्कूलों में शिक्षक के रूप में प्रशिक्षकों को 25 से 35 हजार रुपये (प्रति माह) मिलते हैं.
बाहर जाकर प्रशिक्षण देने की अलग-अलग फीस है. इन प्रशिक्षकों के अलावा जो संस्थान के माध्यम से योग का प्रशिक्षण देते हैं, उनकी फीस अलग है. रांची में प्रति महीने प्रशिक्षकों को 15 से 20 लाख रुपये फीस के रूप में मिलते हैं. वहीं पूरे झारखंड में यह आंकड़ा करीब 45 लाख रुपये तक पहुंच जाता है.
Posted By : Sameer Oraon