Yoga Day 2023: रांची के मेकॉन स्टेडियम में करीब 4000 लोगों ने एक साथ किया योग, कई मंत्री विधायक हुए शामिल

राजधानी रांची के मेकॉन स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर रांची के करीब 4000 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक समरी लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

By Aditya kumar | June 21, 2023 8:30 AM
an image

International Yoga Day 2023: राजधानी रांची के मेकॉन स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर रांची के करीब 4000 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद समीर उरांव, कांके विधानसभा से विधायक समरी लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बीमारियों से लड़ाई के लिए योग का साथ जरूरी- बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि योग भारत का परिचय है, भारत का इतिहास है और झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार के नेतृत्व में योग को एक अलग पहचान देने का काम निरंतर किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करें ताकि वह स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कोरोना काल के बाद से कई ऐसी बीमारियां है जिसका प्रभाव लोगों पर ज्यादा पड़ रहा है ऐसे में उन बीमारियों से लड़ाई के लिए योग का साथ बहुत ज्यादा जरूरी है.

जनमानस को निरोग बनाने में योग सहायक- मिथिलेश ठाकुर

वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जनमानस को निरोग बनाने में योग सहायक सिद्ध होता है. ऐसे में झारखंड के सभी लोग योग के प्रति एक दूसरे को और ज्यादा जागरूक करें और भारत में योग को जो पहचान मिलनी चाहिए, वह पहचान दिलाने में अपना सहयोग करें. राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी और लोगों को योग एवं प्राणायाम के फायदे गिनाए.

योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में पीएम मोदी का योगदान- समरीलाल

विधायक समरीलाल ने कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो योगदान है वह तुल्य है. आज योग को विश्व भर में पहचान मिली है. विदेश के कई देशों में योग की कक्षाएं संचालित होती है. ऐसे में भारत देश को भी अपनी संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने में सहयोग करना चाहिए.

Also Read: International Yoga Day: आयुष विभाग ने विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, 21 जून को 4000 लोग करेंगे योग

Exit mobile version