JSSC CGL परीक्षा के दौरान झारखंड के सभी 24 जिलों में 5:30 घंटे ठप रहेगी इंटरनेट सेवा, आदेश जारी

Internet Down News: झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले झारखंड सरकार ने इंटरनेट सेवा ठप करने का आदेश दिया है.

By Mithilesh Jha | September 21, 2024 7:23 AM

Internet Down|JSSC CGL Exam|Jharkhand News: झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से ठीक पहले झारखंड सरकार ने एक आदेश जारी किया है. झारखंड के सभी 24 जिलों में 2 दिन इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. जी हां. सही पढ़ा आपने. JSSC CGL परीक्षा के दौरान समूचे झारखंड में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.

6.40 लाख अभ्यर्थी देंगे जेएसएससी सीजीएल परीक्षा

झारखंड के सभी 24 जिलों में झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से 21 और 22 सितंबर को झारखंड जेनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कंपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 6,40,000 से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया आदेश

झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 20 सितंबर की रात को जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा है कि फ्री, फेयर और ट्रांसपेरेंट ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से सरकार ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा को बाधित करने का फैसला किया है, ताकि मेधावी विद्यार्थियों को कुछ जालसाज लोगों की जालसाजी का शिकार न होना पड़े.

फेसबुक, एक्स, व्हाट्सऐप सब रहेगा ठप

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसा देखा गया है कि कुछ अवांछित तत्व फेसबुक, व्हाट्सऐप, एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे मोबाइल ऐप्लीकेशंस के जरिए गलत कार्यों को अंजाम देते हैं. ये सारी चीजें इंटरनेट या वाई-फाई से चलतीं हैं. इसलिए सरकार ने परीक्षा की अवधि के दौरान सुबह 8 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा को बाधित रखने का आदेश जारी किया है.

Also Read

JSSC CGL परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी! रांची से चलेंगी 4 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

झारखंड के जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा ठप, धारा 144 लागू, बीजेपी नेता गिरफ्तार

झारखंड के ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा ठप, ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का दावा सिर्फ कागज पर

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version